RR vs SRH IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का लिया फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

RR vs SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से इसी मैदान में भिड़ेंगी. सनराइजर्स अपना लास्ट मैच केकेआर से हारकर आ रही है. वहीं राजस्थान रॉयल्स पिछले मुकाबले में आरसीबी को हराकर आ रही है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए जोरआजमाइश करते दिखाई देने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के पिच पर नजर डालें तो यहां गेंदबाजों को खासी मदद देखने को मिलती है. स्पिनर्स यहां हावी नजर आते हैं. बल्लेबाजों को यहां बड़े शार्ट्स लगाने में दिक्कत होती है. इस मैदान में जो भी टीम टॉस जीतती है, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है. चेज करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा होते हैं.

हेड टू हे़ड
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. हैदराबाद ने 19 में से 10 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के हाथ 9 मैच में जीत लगी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.