
स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की 12वीं सेंचुरी जमाई. इस शतक के बनते ही हिटमैन ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. रोहित के शतक जड़ते ही कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकार्ड टूट गए हैं.
राहुल द्रविड़ की कर ली बराबरी
रोहित शर्मा ने दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के रिकार्ड की बराबरी कर ली है. राहुल द्रविड़ के नाम 48 इंटरनेशल सेंचुरी है. वहीं सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से आ गए हैं. वहीं रोहित से अब 2 खिलाड़ी ही आगे हैं. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली. सचिन के नाम 100 सेंचुरी है और कोहली के नाम 80 सेंचुरी दर्ज है.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज
भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है. उन्होंने 4 शतक लगाए हैं अब रोहित शर्मा के भी इतने ही यानी 4 शतक हो गए हैं.