ChhattisgarhPolitics

‘गणतंत्र खतरे में है…’ कवर्धा हत्या मामले और नक्सलियों से बातचीत को लेकर पूर्व सीएम का गृहमंत्री पर निशाना, कहा- न्याय करना न्यायपालिका का काम, मौजूदा सरकार को संविधान पर भरोसा नहीं है…

रायपुर. नक्सलियों से बातचीत प्रस्ताव और कवर्धा हत्या मामले को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. भाजपा और कांग्रेस के बीच इस मामले को लेकर वार-पलटवार का दौर शुरु हो गया है. कवर्धा हत्या मामले और नक्सलियों से बातचीत को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री पर निशाना साधा है.

पूर्व सीएम ने कहा कि गृहमंत्री को संविधान के दायरे में रहकर बात करनी चाहिए. न नक्सलियों को संविधान पर भरोसा है और न ही मौजूदा सरकार को. हमारी सरकार के समय हमने संविधान के रास्ते बातचीत करने की बात कही थी. वहीं कवर्धा में हत्या के आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई मामले में भूपेश बघेल ने कहा कि कोई भी कार्रवाई संविधान के अनुसार होनी चाहिए. न्याय करना न्यायपालिका का काम है.

भूपेश बघेल ने यहां तक कहा कि आज गणतंत्र खतरे में है. गणतंत्र को बचाने की यात्रा जारी है. देश में प्रजातंत्र को खत्म किया जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं के अधिकारों में कटौती की जा रही है. संविधान खतरे में है.

Show More

Related Articles

Back to top button