Sports

RCB vs RR IPL 2024: बेंगलुरु और राजस्थान के बीच नॉकआउट मुकाबला, जानिए Head to Head आंकड़ें और पिच रिपोर्ट…

RCB vs RR IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलीमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये मुकाबला जो भी टीम हारेगी, उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. वहीं जीतने वाली टीम हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक में दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला खेलेगी. ऐसे में आरसीबी और राजस्थान इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगे. हालांकि, राजस्थान के ऊपर ज्यादा दबाव होगा, क्योंकि वे 4 मुकाबले लगातार हारकर आ रहे हैं. वहीं आरसीबी अपने लगातार 6 मुकाबले जीतकर आ रही है.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां स्पिनरों को खासी मदद देखने को मिलती है. यहां टॉस जीतकर टीमें चेज करना पसंद करती है. चेज करने वाली टीम के जीतने का ज्यादा चांस होते हैं.

हेड टू हेड भिड़ंत

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं. जहां आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. आरसीबी ने 31 में से 15 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं राजस्थान 13 मैच जीतने में सफल रही है. 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.

Show More

Related Articles

Back to top button