RCB vs PBKS IPL 2024: पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का लिया फैसला, जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

RCB vs PBKS IPL 2024: आईपीएल का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. ये मुकाबला अगर दोनों टीमों में से कोई भी हारता है तो उसके टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें यहीं खत्म हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें हर हाल में इस मैच को जीतकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखना चाहेंगी. प्वाइंट टेबल पर 4 जीत के साथ आरसीबी 7वें पोजिशन पर है. वहीं पंजाब किंग्स 4 जीत के साथ 8वें पायदान पर काबिज है.

पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के पिच की बात की जाए तो इस सीजन यहां आईपीएल का एक ही मुकाबला खेला गया है. चेन्नई ने पंजाब को यहां 26 रनों से मात दी थी. इस मैदान में फास्ट गेंदबाजों को मदद देखने को मिलती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि चेज करते हुए टीमों को रन बनाने में दिक्कत होती है.
हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में पंजाबा किंग्स और आरसीबी के बीच 32 मुकाबले खेले हैं. जहां पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. पंजाब किंग्स ने 32 में से 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं आऱसीबी के हाथ 15 जीत ही लगी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग -11
आरसीबीः विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (सी), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा.