RCB vs PBKS IPL 2024: टॉप-4 की रेस में बने रहने पंजाब और बेंगलुरू के बीच होगी भिड़ंत, जानिए हेड टू हेड आंकड़ें और पिच रिपोर्ट…

RCB vs PBKS IPL 2024: आईपीएल का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. ये मुकाबला अगर दोनों टीमों में से कोई भी हारता है तो उसके टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें यहीं खत्म हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें हर हाल में इस मैच को जीतकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखना चाहेंगी. प्वाइंट टेबल पर 4 जीत के साथ आरसीबी 7वें पोजिशन पर है. वहीं पंजाब किंग्स 4 जीत के साथ 8वें पायदान पर काबिज है.
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के पिच की बात की जाए तो इस सीजन यहां आईपीएल का एक ही मुकाबला खेला गया है. चेन्नई ने पंजाब को यहां 26 रनों से मात दी थी. इस मैदान में फास्ट गेंदबाजों को मदद देखने को मिलती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि चेज करते हुए टीमों को रन बनाने में दिक्कत होती है.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में पंजाबा किंग्स और आरसीबी के बीच 32 मुकाबले खेले हैं. जहां पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. पंजाब किंग्स ने 32 में से 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं आऱसीबी के हाथ 15 जीत ही लगी है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग -11
आरसीबीः विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.