RCB vs CSK IPL 2024: CSK के खिलाफ जीतकर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी RCB, जानिए क्वॉलीफाई का पूरा समीकरण

RCB vs CSK IPL 2024: 18 अप्रैल का हर किसी फैन को बेसब्री से इंतजार है, वो इंतजार अब कुछ घंटों बाद खत्म होने वाला है. आसीबी और सीएसके के बीच टॉप-4 में जाने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भिड़ेगी. अगर जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी. हालांकि, आरसीबी को नेट रन रेट बेहतर करने की जरूरत है. ऐसे आऱसीबी अगर नेट रन रेट के साथ नहीं जीतती को जीतकर भी बाहर हो जाएगी.
बता दें कि प्वाइंट टेबल पर सीएसके 13 मैच में 7 मैच जीतकर 4 नंबर पर काबिज है. जहां सीएसके का नेट रन रेट 0.528 है. वहीं आरसीबी 13 मैच में 6 मैच जीतकर 12 प्वाइंट के साथ 6वें पायदान पर है. आरसीबी का नेट रन रेट 0.387 का है. जो आरसीबी के लिए काफी चैलेंजिंग है. आरसीबी को हर हाल में सीएसके को ये मुकाबला हारना होगा, वो भी बेहतर रन रेट के साथ.

ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी
इस मुकाबले में आरसीबी की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे सीएसके को कम से कम 18 रन से हराना होगा. वहीं अगर बेंगलुरु की बल्लेबाजी बाद में आई तो उसके सामने जो भी टारगेट हो, उसे 18.1 ओवर में जीतना होगा. अगर इस समीकरण के मुताबिक आरसीबी अपना अंतिम मुकाबला जीतती है तो सीएसके से आरसीबी का नेट रन रेट ज्यादा हो जाएगा और आऱसीबी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. लेकिन अगर आरसीबी मैच को इस समीकरण के हिसाब से नहीं जीतेगी तो मुकाबला जीतकर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.