NationalPolitics

‘BJP के लोग संविधान पर कर रहे आक्रमण, वे खुलकर कहते हैं कि संविधान बदल देंगे’, Rahul Gandhi का हमला…

Rahul Gandhi attack on Modi: हिमाचल प्रदेश के नाहन में राहुल गांधी ने चुनावी सभा कर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. राहुल गांदी ने कहा हिमाचल प्रदेश में आपदा आई. 22 हजार परिवारों को नुकसान हुआ. हमने आपदा राहत के लिए प्रधानमंत्री से 9 हजार करोड़ रुपए मांगे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने मना कर दिया. नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन आपको आपदा से राहत के लिए 9 हजार करोड़ रुपए नहीं दे पाए.

आगे राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी अपने चमचों के इंटरव्यू में कहते हैं- मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने भेजा है. और उनके चमचे कहते हैं- वाह, वाह.. क्या कमाल की बात बोली है. मैं पूछना चाहता हूं- मोदी जी, आपको ऐसी फीलिंग सुबह आती है, शाम को आती है या फिर दिनभर आती है?

कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता जनता की आवाज बनकर आजादी के लिए लड़े और लोगों के साथ मिलकर देश को संविधान दिया. अगर गहराई से देखा जाए तो संविधान की सोच हजारों वर्ष पुरानी है और ये भारत की बहुत पुरानी आवाज है, लेकिन BJP के लोग इस संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. वे खुलकर कहते हैं कि संविधान बदल देंगे.

आगे उन्होंने कहा, आपने मीडिया में कभी सेब के किसानों की आवाज नहीं सुनी होगी, लेकिन अंबानी की शादी जरूर देखी होगी. नरेंद्र मोदी ने देश में 22 अरबपति बनाए, हम देश में करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं.

मोदी, अडानी और मीडिया की पार्टनरशिप के कारण हिमाचल के किसानों को सेब का सही दाम नहीं मिलता है. अडानी हिमाचल में सेब के दाम से लेकर देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस सेक्टर तक को कंट्रोल कर रहे हैं. शायद नरेंद्र मोदी को परमात्मा ने कहा होगा कि आपको अडानी की मदद करनी चाहिए.

Show More

Related Articles

Back to top button