NationalPolitics

‘PM MODI ‘मास रेपिस्ट’ के लिए वोट मांग रहे’… उन्हें देश की महिलाओं के आगे सिर झुकाकर मांगनी चाहिए माफी, राहुल गांधी का हमला…

Loksabha Election 2024: कर्नाटक में सियासी पारा अपने चरम पर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रज्वल रेवन्ना मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी ‘मास रेपिस्ट’ के लिए वोट मांग रहे हैं’.

राहुल गांधी ने कहा, प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का रेप कर उनका अश्लील वीडियो बनाया और नरेंद्र मोदी भरे मंच से उस बलात्कारी का समर्थन करते हैं और कहते हैं. ‘अगर आपने इस बलात्कारी को वोट दिया तो मेरी मदद होगी.’ नरेंद्र मोदी ने देश की सभी महिलाओं का अपमान किया है.

आगे राहुल गांधी ने कहा, जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं ‘मास रेप’ है! कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और BJP के हर नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर माफी मांगनी चाहिए. मास रेपिस्ट को हिंदुस्तान से भागने देंगे – ये है मोदी की गारंटी!

Show More

Related Articles

Back to top button