
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भाजपा और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर करारा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है. नरेंद्र मोदी डर गए हैं. यूपी में बीजेपी बडे़ अंतर से हार रही है. अब मोदी डर के मारे कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है, मैं हार रहा हूं. अडानी-अंबानी मुझे बचाओ.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी के कन्नौज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,, ”10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब डर गए तो अपने दो मित्रों का नाम लिया और कहा कि आकर मुझे बचाओ. ‘इंडिया’ गठबंधन ने मुझे घेर लिया है.” उन्होंने आगे कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे.

राहुल गांधी ने आगे कहा, पीएम मोदी 22 लोगों के लिए काम करते हैं. पीएम मोदी ने इन 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है. मेरा आपसे सवाल है कि पीएम मोदी ने आपका कितना कर्ज माफ किया है. ये केंद्र सरकार दलित, पिछड़ों, किसानों और मजदूरों की नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, ”10 से 15 दिन में आप देखना कि आपको भटकाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन भटकना मत. हमारा मुद्दा भारत का संविधान है. इस किताब ने दलित और पिछड़ो को अधिकार दिया है.”