
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को अंतिम चरण का मतदान किया जाना है. ऐसे में तमाम सियासी पार्टियां जनसभा कर लोगों को अपने पाले में वोट डलवाने की जुगत में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, Tata! 7 दिन बस और बचे हैं, जनता को ठगने वाले नकली फक़ीर के पास. INDIA को वोट मिल रहे हैं – खटाखट खटाखट! भाजपा से देश को मुक्ति मिलेगी, देश के सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं – फटाफट फटाफट!
आगे राहुल गांधी ने कहा, हम बेरोजगार युवाओं के बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए डालेंगे. नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला. उस पैसे से उन्होंने विदेशों में बिजनेस किया, लेकिन जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो आप अपने गांव-शहर में सामान खरीदेंगे. जैसे ही आप सामान खरीदना शुरू करेंगे, हिंदुस्तान की बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी. फिर उन्हीं फैक्ट्रियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं- मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने भेजा है. परमात्मा ने इनको अडानी-अंबानी की मदद के लिए भेजा है, लेकिन किसान, मजदूर, गरीब की मदद करने के लिए नहीं भेजा।.परमात्मा ने अगर इन्हें सच में भेजा होता तो वे कहते- देश के सबसे कमजोर लोगों की मदद करो.
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा, ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ INDIA गठबंधन और संविधान है. दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. BJP के नेता कहते हैं कि जैसे ही उनकी सरकार आएगी, वे संविधान को खत्म कर देंगे. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार आएगी ही नहीं.