ChhattisgarhNational

‘PM मोदी अपने दोस्तों के हाथों बेंच रहे देश, विरोध कर रहे युवा, महिला, और किसान को डरा रही भाजपा’, कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा का हमला

महासमुंद. 1 दिन और फिर लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान किया जाएगा. चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इन सबके बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा पर संविधान बदलने और देश को बेचने का आरोप लगाया है.

राधिका खेड़ा ने हमला करते हुए कहा, मोदी के लोग कहते हैं संविधान खतरे में है. लेकिन यही लोग कहते हैं 400 सीटें जिताकर दीजिए. मोदी सरकार संविधान बदलना चाहती है. साथ ही आरक्षण भी खत्म करना चाहती है. उसका उदाहरण भाजपा पहले छत्तीसगढ़ में दे चुकी है. छत्तीसगढ़ में तत्कालीन भूपेश सरकार ने आरक्षण बिल लाया था, जिसे उनके राज्यपाल ने आज तक पास नहीं किया है.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2024-04-17T215100.867-1-1024x576.jpg

आगे राधिका खेड़ा ने कहा, आज देश के युवा, महिला, किसान भाजपा का विरोध कर रहे हैं. भाजपा उन्हें भी डरा-धमका रही है. मोदी इस देश को अपने दोस्तों के हाथों बेंच रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button