‘Modi जी… आप देश के प्रधानमंत्री हैं, अपनी आखों की शर्म मत खोने दीजिए’, आखिर Priyanka Gandhi ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात…

Priyanka Gandhi Attack on Modi: देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. 1 जून को अंतिम चऱण का चुनाव होगा और 4 जून को तय हो जाएगा कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं. ऐसे में कांग्रेस अपनी पूरी जोर आजमाइश करती दिख रही है. प्रियंका गांधी ने योगी के गढ़ गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया और महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्देों पर जमकर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, आज बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन नरेंद्र मोदी इस बारे में एक शब्द नहीं बोलते. इसलिए अब समय आ गया है कि हम PM मोदी को बेरोजगारी और महंगाई का मतलब समझाएं.

आगे प्रियंका गांधी ने कहा, आज नरेंद्र मोदी जिस तरह के भाषण दे रहे हैं, विपक्ष के लिए जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.. वे अपनी असलियत दिखा रहे हैं. मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं, अपनी आखों की शर्म मत खोने दीजिए.
इतना ही नहीं किसानों के मुद्दे पर घेरते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी गरीब और किसान विरोधी सरकार चला रहे हैं. देश के किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं, लेकिन जब चुका नहीं पाते, तो मजबूरन आत्महत्या कर लेते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी इसपर एक शब्द नहीं बोलते.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि BJP सरकार में कुशीनगर में 10 में 6 चीनी मीलें बंद हो गई. जहां व्यापार, रोजगार और लोगों के लिए सुविधाएं हैं, उन्हें बंद कराया गया है. PM मोदी ने सिर्फ अपने खरबपति मित्रों के लिए सरकार चलाई है. उनके 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए, इसलिए आप एक ऐसी सरकार लाइए, जो आपके लिए काम करके दिखाए.