NationalPolitics

‘पेपर लीक होना ही BJP सरकार की गारंटी’: भाजपा चाहती है कि युवा बेरोजगार रहें, ताकि उनको बरगलाकर उठाया जा सके फायदा, Priyanka Gandhi का हमला…

Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा है. कांग्रेस लगातार पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है. इन सबके बीच एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है. जिसको लेकर प्रियंका गांधी ने करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में एक और पेपर लीक हो गया. कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक होने की खबरें हैं. हर परीक्षा का पेपर लीक होना ही भाजपा सरकार की गारंटी है.

आगे प्रियंका गांधी ने कहा, अगर परीक्षा और भर्ती की व्यवस्था पारदर्शी होगी तो देश के युवा पढ़-लिख लेंगे, उनकी जिंदगी बन जाएगी. भाजपा को यही मंजूर नहीं है.वे चाहते हैं कि युवा बेरोजगार रहें ताकि उनको बरगलाकर फायदा उठाया जा सके. देश में 45 साल की चरम बेरोजगारी यूं ही नहीं आई है.

इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि पूरे ​तंत्र को जान-बूझकर बर्बाद किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आज 70 करोड़ भारतवासियों के पास कोई रोजी-रोजगार नहीं है, इसीलिए देश के युवाओं ने तय किया है कि इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी जो पेपर लीक और अनर्गल परीक्षा शुल्क से मुक्ति दिलाएगी. भर्तियां तय कैलेंडर के हिसाब से होंगी और 30 लाख खाली पद तत्काल भरे जाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button