मतदान में मौसम का खलल : आंधी-बारिश ने बिगाड़ी व्यवस्था, कहीं पंडा उड़े तो कहीं लोगों ने टॉर्च की रौशनी में डाला वोट

Lok Sabha Election. लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. इस बीच कुछ मतदान केंद्रों में अव्यवस्था देखने को मिली. जहां लाइट नहीं होने से मतदान प्रभावित हुआ. लोगों को यहां मोबाइल की टॉर्च के सहारे वोट डालना पड़ा. वहीं बारिश और आंधी के चलते भी वोटिंग प्रभावित हुई.

बलौदाबाजार में आंधी चलने से मतदान केंद्र के पंडाल तक उड़ गए. जिससे बिजली पूरी तरह से ठप हो गई. तेज हवाओं के साथ बरसात से अफरा तफरी भी मच गई. बिजली नहीं होने से मतदान केंद्र में दिक्कतें भी आई. मोबाइल की टॉर्च के सहारे लोगों ने मतदान किया. जिससे मतदान दल को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर गौरेला के सार बहरा मतदान केंद्र में बिजली गुल होने के कारण लोगों ने फ्लैश के सहारे मतदान किया.
हालांकि कुछ जगहों को छोड़कर प्रदेश में अब तक का मतदान प्रतिशत ठीक रहा है. शाम 5 बजे तक जो आंकड़े सामने आए हैं. उसके मुताबिक अब तक प्रदेश में 66.87 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें रायगढ़ में सबसे ज्यादा 75.84 परसेंट वोट डल चुका है. वहीं सबसे कम बिलासपुर लोकसभा में 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ है.