Chhattisgarh

रायपुर में कार से पकड़ाए 35 किलो से अधिक चांदी के जेवर, चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

रायपुर। रायपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक कार से 35 किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवरात जब्त किये हैं. जब्त चांदी के आभूषण की कीमत 27 लाख 52000 रुपये बताई जा रही है. यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार 4 मार्च को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, मंदिर हसौद और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने मंदिर हसौद अंतर्गत स्थित टोल नाका पास वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई. इस दौरान अर्टिगा कार क्रमांक सी जी/07/बी यू/8984 को चेक करने पर बैग में चांदी के जेवरात पाए गए. जिसपर पुलिस ने वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम राजेश सोनी निवासी सदर बाजार दुर्ग का होना बताया.

चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने और वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसने किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह कर रहा था. जिसपर टीम के सदस्यों ने राजेश सोनी के कब्जे से कुल 35 किलो 743 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग 27 लाख 52000 को जब्त किया. मामले में धारा 102 जा.फौ. के तहत मंदिर हसौद थाने में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button