रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राजभवन के लिए हुए रवाना, यहीं करेंगे रात्रि विश्राम

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धमतरी से लौट आए हैं. वे धमतरी से सीधे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद बुधवार को वे अंबिकापुर जाएंगे. जहां वो सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.

मंगलवार को वे रायगढ़ आए. यहां से वे जांजगीर-चांपा गए. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री धमतरी रवाना हुए. यहां पर भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे.
कांग्रेस और गांधी परिवार पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपनी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गांधी परिवार को लेकर कहा कि सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग गरीबी को नहीं समझ सकते. उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने साहू समाज को गाली दी. पीएम ने भ्रष्टाचार पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा क पहले दिल्ली से 1 रुपया जाता था और 85 पैसा पहुंचता था. अब मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं पूरा 100 पैसा पहुंचता है.