Sports

PBKS vs SRH IPL 2024: पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर, होगी रनों की बारिश, जानिए हेड टू हेड कौन किस पर पड़ा है भारी

PBKS vs SRH IPL 2024: आईपीएल का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ के मैदान में खेला जाएगा. इस मैदान में आईपीएल का एक ही मुकाबला खेला गया है. जहां पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को टारगेट चेज करते हुए हराया था. दोनों टीमों ने 4 मैच खेले हैं. दोनों टीमों को 2-2 मैचों में जीत मिली है.

बता दें कि दोनों टीमें कागज में काफी संतुलित नजर आती है. चाहे फिर बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. हैदराबाद में एक से एक बढ़कर बल्लेबाज हैं, जो कभी भी गेम बदलने का माद्दा रखते हैं. इस सीजन हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया है. वहीं पंजाब किंग्स में भी बल्लेबाजों की कमी नहीं है. पिछले मैच में 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपनी टीम को हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाई थी.

हेड टू हेड मुकाबले

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने 21 में से 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स के हाथ केवल 7 जीत ही लगी है. आकड़ों की मानें तो पंजाब पर हैदराबाद हमेशा से भारी रहा है.

पिच रिपोर्ट

पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों को खासा मदद देखने को मिलता है. हालांकि यहां फास्टर गेंदबाजों को भी काफी फायदा मिलता है. इस मैदान पर टारगेट चेज करने वाली टीम को फायदा हो मिलता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी पंजाब ने चेज करते हुए इस मैदान में जीत दर्ज की थी.

दोनों टीमों के संभावित-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.

Show More

Related Articles

Back to top button