PBKS vs RR IPL 2024: पंजाब के सामने राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का लिया फैसला, जानिए कौन मार सकता है बाजी

PBKS vs RR IPL 2024: आईपीएल का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राज्सथान के बीच चंडीगढ़ के मैदान में खेला जाएगा. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल लिया है. वहीं इस मैदान में अब तक आईपीएल के 2 ही मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमें अपना लास्ट मैच हारकर आ रही है. ऐसे में मैच जीतकर दोनों टीम जीत के ट्रैक में वापसी करना चाहेगी.
बता दें कि टीमें काफी संतुलित नजर आती है. चाहे फिर बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग फार्म में चल रहे हैं. वहीं पंजाब किंग्स में भी बल्लेबाजों की कमी नहीं है. पिछले मैच में 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपनी टीम को हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाई थी. वहीं लास्ट मैच में भी दोनों खिलाड़ियों ने दमदार पारी खेली थी, हालांकि पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

हेड टू हेड मुकाबले
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 26 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान को 15 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं पंजाब ने 11 मुकाबले में राजस्थान को हराया है.
पिच रिपोर्ट
पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों को खासा मदद देखने को मिलता है. हालांकि यहां फास्टर गेंदबाजों को भी काफी फायदा मिलता है. इस मैदान पर टारगेट चेज करने वाली टीम को फायदा हो मिलता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी पंजाब ने चेज करते हुए इस मैदान में जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब मात्र 2 रनों से इस मैदान पर हारी है. इस मैदान में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है तो फायदा मिलता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल