PBKS vs RR IPL 2024: हेटमायर की करिश्माई पारी, पंजाब के घर में घुसकर राजस्थान के रजवाड़ों ने 3 विकेट से दी मात

PBKS vs RR IPL 2024: पंजाब किंग्स और राजस्थान के बीच आईपीएल का 26वां मुकाबला चंडीगढ़ में खेला गया. जहां रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया है. अंत में खेलते हुए हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रनों की तूफानी पारी खेलकर पंजाब के जबड़े से जीत छीन लिया है. इस जीत के साथ राजस्थान ने सीजन की 5वीं जीत दर्ज कर ली है.
बता दें कि राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 146 रनों का स्कोर खड़ा किया. पंजाब की ओर से जितेश शर्मा ने 29 और लिविंगस्टोन ने 21 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत पावरप्ले में धीमी रही.

हालांकि, एक समय तक लग रहा था कि पंजाब किंग्स ये मैच आसानी से हार जाएगा. लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने लगातार विकेट गिराकर राजस्थान को हार के मुहाने तक लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन अंत में बल्लेबाजी करने आए हेटमायर ने पंजाब के अरमानों में पानी भेरते हुए तूफानी पारी खेल मैच राजस्थान को जिता दिया.
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 39, कप्तान संजू सैमसन ने 18, रियान पराग ने 23 और हेटमायर ने 10 गेंदों पर 27 रन बनाए. जिसकी बदौलत 1 बॉल रहते ही राजस्थान मैच जीत गया. वहीं पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सैम करन औऱ कगिसो रबाड़ा ने2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा हर्षल पटेल, लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह के नाम एक-एक सफलता हाथ लगी.