PBKS vs GT IPL 2024: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मचेगा घमासान, जानिए कौन मारेगा बाजी?

PBKS vs GT IPL 2024: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 37वां मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना अंतिम मुकाबला हारकर आ रही है. प्वाइंट टेबल पर पंजाब किंग्स 7 मैच में 2 जीतकर 9वें स्थान पर है. वहीं 3 जीत के साथ 8वें स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमें जीत के ट्रैक पर वापसी करना चाहेगी.

हेड टू हेड भिड़ंत
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखनो को मिला है. दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं.
पिच रिपोर्ट
पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों को खासा मदद देखने को मिलता है. हालांकि यहां फास्टर गेंदबाजों को भी काफी फायदा मिलता है. इस मैदान पर टारगेट चेज करने वाली टीम को फायदा हो मिलता है. इस मैदान में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है तो फायदा मिलता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा.
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा.