PBKS vs CSK IPL 2024: पंजाब किंग्स से हिसाब बराबर करने उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी

PBKS vs CSK IPL 2024: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल का 53वां मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. जहां चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले मैच में पंजाब से मिली हार का बदला लेने उतरेगी. ये मुकाबला दोनों टीम के नजरिए से टॉप-4 में जाने के लिए काफी अहम माना जा रहा है. प्वाइंट टेबल पर पंजाब किंग्स 4 जीत के साथ 8वें पोजिशन पर है. वहीं सीएसके 5 जीत के साथ 5वें पायदान पर काबिज है.
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के पिच की बात की जाए तो इस सीजन यहां आईपीएल का पहला मुकाबल खेला जाएगा. पिछले सीजन 2 मुकाबले खेले गए थे. जहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था. इस मैदान में फास्ट गेंदबाजों को मदद देखने को मिलती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि चेज करते हुए टीमों को रन बनाने में दिक्कत होती है.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों के बीच जब भी भिड़ंत हुई कांटे की टक्कर देखने को मिला है. चेन्नई ने 29 में से 15 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं पंजाब किंग्स ने 14 मैच जीते हैं.
दोनों टीमों की संभावित-11
चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
पंजाब किंग्स: सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह