Chhattisgarh

एक अंदर तो दूसरा बाहर ! सट्टा बाजार में अब स्वास्तिक बेटिंग एप जमा रहा पैर, हो रहा करोड़ों का खेला, इधर जांच पर ही अटकी खाकी

महादेव सट्टा एप का मामला अभी प्रदेश में पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है. इसी बीच अब एक नया बुक सट्टा बाजार में अपने पैर जमा रहा है. आईपीएल शुरु होते ही सट्टा बाजार भी गुलजार हो गया है. लिहाजा नए-नए सट्टा एप सामने आ रहे हैं. जिसमें एक नया नाम शामिल हो गया है. इसका नाम है स्वास्तिक बुक.

इस नए बुक एप के जरिए करोड़ों रुपये सट्टा बाजार में लगाए जा रहे हैं. एप के नाम से आईडी बांटकर करोड़ों रुपये का दाव खेला जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस गुमनाम लग रही है.

मामले को लेकर कांकेर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि स्वास्तिक के नाम से ऑनलाइन बैटिंग करने ऑनलाइन साइट और नंबर दिया जा रहा है. जांच की जा रही है. इस अवैध काम में जो भी संलिप्त है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Back to top button