Chhattisgarh
CG BREAKING : राजधानी में चली गोली, प्रधान आरक्षक की मौत, एक APC घायल, इलाज जारी

रायपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व विधायक देवती कर्मा के सिविल लाइन के बंगले में गोली चल गई. दरअसल, आशीष कर्मा के सुरक्षा में लगे हुए VIP सुरक्षा कंपनी के APC (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) राम कुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारो की नियमित सफाई कर रहे थे. उसी दौरान पिस्टल से गोली चल गई.

दुर्घटना में गोली APC के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी. जिससे प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं APC राम कुमार दोहरे का इलाज कराया जा रहा है. मृतक अजय सिंह बिजुरी के रहने वाले थे और घायल राम कुमार भिंड से हैं. प्रथम दृष्या मामला एक्सीडेंटल फायरिंग का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.