ChhattisgarhCrime

सलाखों के पीछे शातिरः CG में कट्टा और कारतूस के साथ धराया युवक, जानिए फिर पुलिस ने कैसे दबोचा

जशपुर. पुलिस ने एक आरोपी को पिस्टल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ कैश भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुनकुरी बस स्टैंड में एक युवक पिस्टर रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर घेराबंदी की. इस दौरान आरोपी नजदीक के सुलभ शौचालय के पास जा छिपा.

हालांकि, पुलिस ने तलाशी कर आरोपी को धरदबोचा. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया. आरोपी के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button