NationalPolitics

घोषणा पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर कांग्रेस ने खटखटाया निर्वाचन आयोग का दरवाजा, पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई का किया अनुरोध

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की तारिख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे सियास सरगर्मी भी बढ़ रही है. देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे की टांग खींचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोमवार को पीएम मोदी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. साथ ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में हमारे घोषणापत्र के बारे में जो कहा है वह झूठ का पुलिंदा है. सलमान ने कहा कि आप किसी पार्टी से असहमत हो सकते हैं लेकिन हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने बताया कि ये मामला चुनाव आयोग के सामने रखा गया है. साथ ही इस पर कार्रवाई करने का विशेष अनुरोध किया है.

घोषणा पत्र में भारत के टुकड़े करने की बू- पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी रैली के संबोधित किया था. इसमें उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया था और उसकी तुलना मुस्लिम लीग से की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के पन्ने से भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है. इसमें वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए काह कि आज कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां बची है.

मुस्लिम लीग का समर्थन करने वाले आज दुहाई दे रहे हैं- खड़गे

इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि “मोदी-शाह के राजनीतिक और वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतीयों के खिलाफ अंग्रेजों और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था. आज भी वो आम भारतीयों के योगदान से बनाए गए ‘कांग्रेस न्याय पत्र’ के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button