National

Odisha River Accident: 50 से 60 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी, 7 की मौत, कई लापता

Odisha River Accident: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक भीषण हादसा हुआ है जहां 50 से 60 लोगों से सवार नाव नदी में पलट गई. हादसे में 7 लोगों की जान जाने की खबर है. साथ कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद अफर-तफरी का माहौल देखा जा रहा है.

जानकारी के अनुसार 50 से 60 लोग पत्थर सैमी मंदिर से दर्शन करने के बाद नाव से लौट रहे थे. इसी दौरान नाव बीच नदी में पलट गई. जिसमें 7 लोग मौत के मुंह में समा गए. वहीं कई लोग अब भी लापता हैं. वहीं 35 लोगों को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया है. बाकी लापता लोगों की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है.

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि नाव में सवार होकर 50 से 60 लोग पत्थरसैमी कुडा से बरगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रहे थे. नाव जब झागसुगड़ा जिसे के रेनगली पहुंची तो शारदा घाट के पास हादले का शिकार हुए.

Show More

Related Articles

Back to top button