
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में तमाम सियासी दल जुट गए हैं. प्रचार-प्रसार के लिए सभी दल के लोग जमीनी स्तर में लोगों के पास जाकर उनसे अपने कामकाज के आधार पर वोट मांग रहे हैं. ऐसे में इस चुनावी माहौल के बीच बीजेपी सासंद उम्मीदवार ने प्रचार के दौरान लड़की को KISS कर लिया. अब विपक्षी दल भाजपा को घेरने में लग गए हैं. हालांकि इस करतूत के बाद भाजपा नेता ने सफाई भी दी है.

बता दें कि पूरी घटना बंगाल के उत्तरी मालदा के श्रीहिपुर गांव की है. जहां भाजपा प्रत्याशी खगेन मुर्मू प्रचार के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने एक लड़की को पकड़कर KISS कर लिया. अब इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं घटना सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस भी फोटो शेयर कर बीजेपी पर हमलावर है. घटना को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है. हालांकि विवाद को बढ़ता देख भाजपा प्रत्याशी खगेन मुर्मू ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि मेरे खिसाफ साजिश की जा रही है. लड़की मेरी रिश्तेदार है और वह बेटी के समान है.
इतना ही नहीं घटना के बाद मालदा टीएमसी जिलाध्यक्ष का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद वहां खुलेआम एक युवती को किस करते नजर आ रहे हैं. ये घटना बंगाली संस्कृति के लिए निंदनीय है.
वहीं सोशल मीडिया में फोटो तेजी से वायरल होने के बाद लड़की का बयान भी सामने आय़ा है. लड़की का कहना है कि घटना के वक्त मौके पर उसके घर वाले भी मौजूद थे. उसका कहना है कि खगेन मूर्मू उनके रिश्तेदार हैं. वे बेटी की तरह मुझे प्यार करते हैं.