तैयार रहिए… बाजार में जल्द आने वाली है नई Electric SUV Tata Curvv, एक चार्ज में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मनाली, कीमत आपके बजट में…

भारत में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है. यहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने बाजार पकड़ना शुरू कर दिया है. हालांकि फोर व्हीलर से ज्यादा लोग बैटरी वाली गाड़ियों टू व्हीलर ज्यादा ले रहे हैं. लेकिन अब फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक गड़ियों को लेकर भी पूछ बढ़ रही है. इसी कड़ी में Tata Motors जल्द ही बाजार में नई Electric SUV लाने वाला है. जिसका नाम है टाटा कर्व (Tata Curvv).

टाटा कर्व (Tata Curvv) को पहली बार साल 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. इसके बाद हाल में ही नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसे दिखाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक मॉडल 2024 में जुलाई से दिसंबर के बीच लॉन्च हो सकती है.
Tata Curvv Price
टाटा कर्व को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अपकमिंग टाटा कर्व EV में पूरी चौड़ाई वाली एलइडी लाइट बार, एक स्प्लिट एलइडी हेडलाइट सेटअप के अलावा अलॉय व्हील भी दिया जाएगा. टाटा कर्व का मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV और मारुति सुजुकी eVX से होगा. कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.50 लाख से शुरु हो सकती है.
संभावित फीचर्स
कंपनी अपनी इस मिड साइज इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल एसयूवी में नेक्सन से बड़ा बैटरी पैक और मोटर देगी. जिसको फुल चार्ज के बाद करीब 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक इसमें 50kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें लगी मोटर से एसयूवी को 116 किलोवाट की पावर मिल सकती है. यह लिक्विड कूल्ड, आईपी-67 रेटिंग की क्षमता की बैटरी और मोटर के साथ आ सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.