Chhattisgarh
CG में लाल आंतक का ‘खूनी प्लान’… नक्सलियों ने बैनर लगाकर दी जान से मारने की धमकी, इस कांग्रेसी नेता को बताया अपना टारगेट

नारायणपुर. लाल आतंक अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. भाजपा नेताओं की हत्या करने वाले नक्सलियों के निशाने पर अब कांग्रेसी औऱ सरपंच है. जिन्हें माओवादियों ने पोस्टर लगाकर जान से मारने की धमकी दी है. पोस्टर को देख इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.
बता दें कि नक्सलियों ने सरपंच बिसेल नाग और कांग्रेस नेता अमित भद्र पर माइंस दलाली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बैनर लगाया है. जिसमें माओवादियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है.

इतना ही नहीं नक्सलियों ने बैनर में भाजपा नेताओं की हत्या का भी जिक्र करते हुए घटना की जिम्मेदारी ली है. इतना ही माइंस और ट्रक परिवहन बंद करवाने की जिम्मेदारी भी लाल आतंक ने ली है.