Chhattisgarh
CG BREAKING : बीजापुर में नक्सलियों ने किया विस्फोट, चपेट में आई शासकीय वाहन, टीआई और आरक्षक कार में थे मौजूद

बीजापुर. फरसेगढ़ थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने विस्फोट किया है. जानकारी के मुताबिक सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास माओवादियों ने टीआई के शासकीय वाहन में विस्फोट किया है. कार फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह की बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने की घटना की पुष्टि.

आकाश कार से बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे. कार में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी था. राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में थानेदार और आरक्षक दोनों सुरक्षित हैं. बल्कि विस्फोट की चपेट में आने से कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.