
राज्य में एक बार फिर राजनीतिक हलचल मच गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद भाजपा ने सीएम के नए चेहरे का ऐलान कर दिया है. दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र गवर्नर को सौंप दिया है. अब नायब सिंह सैनी को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने नया सीएम घोषित किया है.
नायब आज शाम राजभवन में शपथ लेंगे. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रय सैनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि कुरुक्षेत्र से सांसद सैनी के नाम पर विधायक दल की बैठक में मुहर लग चुकी है. अब कुछ ही घंटो में वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
बैठक के बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. लेकिन खबर ये सामने आ रही है कि बैठक से पहले प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नाराज होकर बाहर चले गए थे. जिसकी वजह उन्हें सीएम ना बनाना बताई जा रही है. बताया ये भी जा रहा है कि अनिल नायब सैनी के सीएम बनने से नाखुश हैं. विज 6 बार के विधायक हैं. सीनियर लीडर हैं. ऐसे में उन्हें सीएम ना बनाकर सैनी को ये पद देना शायद उन्हें नागवार गुजरा है.