Chhattisgarh

पुलिसकर्मी की हत्या या कुछ और ? 3 दिन से राजिम मेला ड्यूटी से था गायब, अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी

Semi naked body of city soldier found in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। बताया जा रहा है कि राजिम मेला ड्यूटी से नगर सैनिक गुम हो गया था। तीसरे दिन शव संदिग्ध हालात में मिली है। पुलिस बोल रही है शव 3 दिन पुराना है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा तय होगी। पूरा मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।

Semi naked body of city soldier found in Gariaband: दरअसल, जगदलपुर से जिले से राजिम मेले में ड्यूटी करने पहुंचे नगर सैनिक महेश ठाकुर (36) की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि शव नवापारा थाना क्षेत्र के खोलीपारा इलाके में रेलवे पटरी के पीछे स्थित बस्ती से लगे एक खेत में मिला है। सैनिक पेंट और टी शर्ट पहन के 29 फरवरी को मेला परिसर में देखा गया था, लेकिन अचानक हाजिरी में गायब दिखने लगा।

एक मार्च से पुलिस कर रही थी तलाश

1 मार्च को ही पुलिस ने सैनिक की फोटो जारी कर अपने विभागीय व्हाटसएप ग्रुप में फोटो डाल कर तलाशी शुरू की गई थी। राजिम में जब में प्रशासन 4 मार्च को सीएम साय के आगमन में जुटा था,उसी बीच ही नवापारा थाना क्षेत्र से शव मिलने की सूचना मिली।

परिजनों ने की शव की शिनाख्त

Semi naked body of city soldier found in Gariaband: सूचना पर नगर सेना कमांडेड पुष्पराज अमले के साथ मौके पर पहुंचे। जगदलपुर फोटो भेज कर गुम सैनिक के परिवार को सूचना दी गई। नवापारा पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाहारा भेज दिया था। सैनिक के परिजनों ने मेकाहारा पहुंच शव की शिनाख्त की है।

सैनिक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

नवापारा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि शव दो तीन दिन पुराना लग रहा है। सड़न थी इसलिए पीएम के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल भेजा गया है। पूछताछ में पता चला कि सैनिक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। हो सकता है कि भटक कर आया होगा।मामले की जांच की जा रही है।

सैनिक शराब का आदी था

Semi naked body of city soldier found in Gariaband: करीबी लोगो में चर्चा है कि सैनिक शराब का आदी था। प्रशासन ने मेले के चौहद्दी क्षेत्र में आने वाले सभी शराब भट्ठी को बंद करा दिया था। नहीं पीने से हालत और बिगड़ जाती थी। अनुमान है कि सैनिक शराब ढूंढने निकला होगा फिर लौटा ही नहीं। हालांकि इस चर्चा की पुष्टि हम नहीं करते हैं, ये जांच का विषय है।

Show More

Related Articles

Back to top button