Foldable या flip phone लेने जा रहे हैं तो रुक जाइए, मार्केट में जल्द आने वाला है धांसू सेट, जानिए इसके दमदार फीचर्स

मोबाइल फोन में आजकर तरह-तरह के ऑप्शन हैं. आजकल फोल्डेबल (foldable phones) या फ्लिप फोन (flip phones) की डिमांड ज्यादा है. अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहें हैं या लेने जा रहे हैं तो जरा रुक जाइए. मोटोरोला (Motorola) जल्द ही रेजर 50 सीरीज का नया सेट लॉन्च करने वाला है. संभवत: अगले महीने ये सेट लॉन्च हो सकता है. लाइनअप में दो मॉडल- रेजर 50 अल्ट्रा और रेजर 50 भी शामिल हो सकते हैं. इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले मोटोरोला रेजर 50 को चीन के TENAA सर्टिफिकेशन मिला है.

कंपनी नई सीरीज में बेस वेरिएंट से ही कवर डिस्प्ले ऑफर करने वाली है. कवर डिस्प्ले के अलावा फोन का बाकी डिजाइन (design) पिछले साल के रेजर 40 जैसा ही है. लॉन्च से पहले ही फोन की कुछ जानकारी सामने आई हैं. जिसके मुताबिक इस फोन का मेन यानी फोल्डिंग डिस्प्ले 1080×2640 पिक्सल रेजॉलूशन वाला है. इस फुल एचडी+ डिस्प्ले का साइज 6.9 इंच है.
इसे भी पढ़ें : अपने पुराने फोन को फोल्डेबल फोन से बदलना चाहते हैं ? भारत में जल्द आ रहा है Honor Magic V2, जानिए कितना है स्टोरेज, कैसा है कैमरा
इस सेट में डुअल कैमरा दिया गया है. जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा, जबकि दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा. भीतरी डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है. फोन में डुअल सेल बैटरी मिल सकती है. जिसकी क्षमता 4200एमएएच हो सकती है. साथ में 33W फास्ट चार्जिंग भी इसमें दी जा सकती है. फोन का वजन 188 ग्राम के करीब हो सकता है. सीरीज में दो मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं जो कि Razr 50 और Razr 50 Ultra हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : नया फोन लेने की सोच रहे हैं ? Samsung ने लॉन्च कर दिया है Galaxy F55 5G, धांसू फीचर्स के साथ ये हो सकता है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन
TENAA लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 2.5GHz फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है. जो कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X हो सकता है. हालांकि ये अभी लॉन्च नहीं हुआ है. कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. वहीं कीमत की बात करें तो इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है.