‘मोदी की गारंटी 10 साल से हो रही फेल, CG के लोग समझते हैं वो डिफाल्टर आदमी हैं’, चरणदास महंत का करारा हमला

सक्ती. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नदजीक आ रहा है, सियासी पारी गरमाता जा रहा है. कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इन सबके बीच पीएम मोदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने करारा हमला बोला है. महंत ने कहा 10 साल से मोदी की गारंटी फेल हो रही है. जिसकी गारंटी फेल हो गई है, छत्तीसगढ़ के लोग समझते हैं वो डिफाल्टर आदमी हैं.

बता दें कि हाल ही पीएम मोदी सक्ती दौरे पर थे. जिसको लेकर चरणदास महंत हमलावर हैं. उनका कहना है कि, न तो 2 करोड़ नौकरी मिली और न ही 15 लाख रुपए मिले.
दरअसल भाजपा सरकार ने लोगों से वादा किया था कि हर साल वे 2 करोड़ बरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे. वहीं काले धन को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे.
आगे चरणदास महंत ने ये भी कहा कि, भाजपा की तरह हम लोग झूठ नहीं बोलेंगे. छत्तीसगढ़ में 5 से 6 सीट जीत रहे हैं. आने वाले समय में 9 से 10 सीट हो सकती हैं.