ChhattisgarhPolitics

पूर्व सीएम के साथ भाजपा कार्याकर्ताओं की गुंडागर्दी ! बूथ में जाने से रोका, भूपेश बघेल ने लगाया धक्का मुक्की करने का आरोप

राजनांदगांव. पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ धक्का मुक्की का मामला सामने आया है. उन्हें बूथ में जाने से भी रोक गया है. इतना ही नहीं बूथ के बाहर उनके खिलाफ नारे भी लगे. जिसके बाद बघेल ने पुलिस और निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की है.

भूपेश बघेल ने बताया कि पंडरिया में 114 नंबर पोलिंग बूथ में पुलिस वाले डराने धमकाने का काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ टेडेसरा में गुंडागर्दी की हद हो गई. मुझे बूथ में जाने से रोक रहे हैं. कह रहे हैं कि आपको अधिकार नहीं है. मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगा रहे थे. मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन एक प्रत्याशी को बूथ में जाने से कैसे रोक सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग मेरे साथ धक्का मुक्की कर रहे थे. मैनें पुलिस और निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की है. एक प्रत्याशी के साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

जीत को लेकर आश्वस्त बघेल

वहीं पूर्व सीएम ने आगे कहा कि वे अपनी जीत को लेकर शत प्रतिशत आश्वस्त हैं. 5 साल हमने जो जनता की सेवा की है, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के हित में हमने काम किया है उसका परिणाम है. बीजेपी के लोग राशन काट दिए, बेरोजगारी भत्ता काट दिए, श्रमिकों का पैसा काट दिए, बोनस देना बंद कर दिए ऋण माफी नहीं किए. इसे लेकर सभी वर्गों में नाराजगी है. जो हमारा घोषणा पत्र है वो कारगर साबित हो रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button