MI vs LSG IPL 2024: मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का लिया फैसला, जानिए किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगी दोनों टीमें…

MI vs LSG IPL 2024: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का 67वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. ये मुकाबला लखनऊ के लिए करो या मरो का मैच होने वाला है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच लखनऊ को जीतना होगा, वो भी बेहतर रन रेट से. अगर लखनऊ इस मुकाबले को जीत भी जाती है और रन रेट नहीं सुधार पाती तो फिर आईपीएल से इस सीजन लखनऊ का सफर समाप्त हो जाएगा. वहीं मुंबई के लिए ये मुकाबला महज औपचारिकता ही है, इसलिए मुंबई अपने होम ग्राउंड में अंतिम मुकाबला जीतना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर नजर डालें तो शुरुआत में यहां गेंद स्विंग होती है. फास्ट गेंदबाजों को खासी मदद देखने को मिलती है. हालांकि, मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है. इस मैदान में खूब रन बनते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है, जिसका फायदा टीम को मिलता है.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं. जहां लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. लखनऊ ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं मुंबई के हाथ केवल एक ही जीत लगी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा.
लखनऊ : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसीन खान.