MI vs KKR IPL 2024: मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का लिया फैसला, जानिए किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें…

MI vs KKR IPL 2024: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 51वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस अपना अंतिम मुकाबला हार कर रही है. ऐसे में मुंबई अपने होम ग्राउंड में जीत के ट्रैक पर वापसी करना चाहेगी. वहीं कोलकाता अपना लास्ट मैच जीतकर आ रही है. कोलकाता की नजरें बैक टू बैक जीत हासिल कर टॉप-4 में बने रहने पर होगी.
हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में केकेआर और मुंबई के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं. जहां मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 32 में से 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं केकेआर को केवल 9 मुकाबले में ही जीत नसीब हुई है. ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक होने के आसार हैं.

पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर नजर डालें तो शुरुआत में यहां गेंद स्विंग होती है. फास्ट गेंदबाजों को खासी मदद देखने को मिलती है. हालांकि, मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है. इस मैदान में खूब रन बनते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है, जिसका फायदा टीम को मिलता है.
प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमरा, नुवान तुषारा
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.