Chhattisgarh

CG में एक शख्स ऐसा भी… जिला पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हर बार करता है दावेदारी पेश, बहू को चुनाव लड़ाने की वजह कर देगी हैरान

जांजगीर-चाम्पा. हर चुनाव में नेता अच्छा काम करने का वादा कर जनता से वोट ठग लेते हैं. जब जीत जाते और काम करने की बारी आती है तो सारे वादे भूल जाते हैं. इन्हीं चीजों से परेशान एक शख्स ऐसा भी है, जो हर बार पंच, सरपंच, जिला पंचायत, विधानसभा और लोकसभा अपनी या अपने परिवार की किसी एक सदस्य की दावेदारी पेश करता है. दावेदारी पेश करने के पीछे उसने जो वजह बताई वह काफी रोचक है. जो काम नेता नहीं कर पा रहे हैं, वो काम करने की चाहत इस शख्स के अंदर बखूबी है.

बता दें कि हम बात कर रहे हैं जांजगीर-चांपा जिले के मयाराम नट की. जो कि लोगों के बीच चुनाव लड़ने और अपने परिवार से किसी सदस्य को चुनाव लड़वाने के लिए जाने जाते हैं. साल 2001 से लगातार मयाराम जिला पंचायत, विधानसभा औऱ लोकसभा चुनाव में किसी न किसी को उतारते रहे हैं. इस बार मयाराम ने जांजगीर लोकसभा सीट से अपनी बहू को मैदान में उतारा है.

एक बार मिल चुकी है कामयाबी

जानकारी के अनुसार, मयाराम की ये कोशिश रंग भी ला चुकी है. मयाराम की बहू एक बार जनपद पंचायत के चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब भी रही हैं. यही वजह है कि एक बार फिर मयाराम ने अपनी बहू को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. खास बात तो ये है कि मयाराम के पास कोई संपत्ति भी नहीं है और न ही कोई जमीन. उसके बाद भी उसने अपनी बहू विजया सूर्यबंशी को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले मायाराम ने 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की थी.

चुनाव लड़वाने की खास वजह

बहू को चुनावी मैदान में उतारने के पीछे की खास वजह ये है कि समाज के अंतिम छोर के लोगों तक शासन की योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में अगर बहू जीतती है तो उनकी कोशिश यही रहेगी कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ इलाके के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके.

Show More

Related Articles

Back to top button