Swift दे रही फुल Safety : कंपनी ने लॉन्च किया नया मॉडल, सेफ्टी फीचर्स के साथ कार में बहुत कुछ, जानिए क्या है कीमत

कार लेते वक्त सभी सेफ्टी के बारे में भी सोचते हैं. जो कि जरुरी भी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मारुती सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार Maruti Swift की नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पहले से ही नई स्विफ्ट की बुकिंग शुरू कर चुकी है. बता दें इसमें कंपनी 6 एयरबैग्स दिये हैं. कंपनी ने इस कार की क्रैश टेस्टिंग कराई थी. जापान में कार का क्रैश टेस्ट हुआ है और वहां इस हैचबैक कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Maruti Swift में बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का ‘Z’ सीरीज इंजन दे रही है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा मॉडल में ‘K’ सीरीज इंजन मिलता है. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी. जो कि मौजूदा मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है.
ये हैं फीचर्स
Maruti Suzuki Swift में कंपनी ने कई नए अपडेट किए हैं. साथ ही इस गाड़ी के लुक और डिजाइन में बदलाव किया गया है. नए Swift में नया फ्रंट बम्पर, एलईडी डीआरएल और नए ग्रिल दिए गए हैं. इसके साथ ही इस गाड़ी को पहले के मुकाबले ज्यादा लंबी और ऊंचा बनाया गया है. इसके साथ सभी वैरिएंट्स में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. और सभी सीट्स के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स भी हैं. इसमें नए हैडलैम्प्स और फोग-लैंप दिए गए हैं और इसमें 9 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर भी मिलता है. इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप का फीचर्स मिलता है और इसमें ESC यानि इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड सिस्टम भी लगा है.
क्या है कीमत ?
नई स्विफ्ट के LXI MT की कीमत 6.49 लाख रुपये, VXI एमटी की कीमत 7.30 लाख रुपये, VXI AMT की कीमत 7.80 लाख रुपये, VXI (0) एमटी की कीमत 7.57 लाख रुपये, VXI (0) एएमटी की कीमत 8.07 लाख रुपये, ZXI एमटी की कीमत 8.30 लाख रुपये, जेडएक्सआई एएमटी की कीमत 8.80 लाख रुपये, ZXI+ एमटी की कीमत 9.00 लाख रुपये और जेडएक्सआई+ एएमटी की कीमत 9.50 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है. जबकि इसके ड्यूल टोन ऑप्शन के लिए 15,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे.