National
BREAKING : श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में पलटी नाव, स्कूली बच्चों समेत कई लोग लापता, 4 की मौत

श्रीनगर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां झेलम नदी में एक नाव पलट गई. कई लोगों के डूबने की खबर है. वहीं कुछ लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नाव में स्कूली बच्चे सवार थे. फिलहाल मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ये हादसा आज सुबह का ही बताया जा रहा है. जो कि गंडबल क्षेत्र में हुआ है.

बताया जा रहा है कि सभी लोग अभी लापता हैं. वहीं SDRF की टीम मौके पर जुटी हुई है. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ना ही इस मामले में कोई आधिकारिक बयान आया है. फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है.