Chhattisgarh

महतारी वंदन योजना : 7 मार्च को महिलाओं के खाते में पैसे डालेगी साय सरकार, 70 लाख महिलाओं के अकाउंट में आएंगे सात हजार करोड़ रुपये, देखिए जिलेवार स्वीकृत आवेदनों की सूची

रायपुर. महतारी वंदन योजना के तहत दी जाने वाली राशि जल्द ही विवाहित महिलाओं के खाते में आएगी. प्रदेश की साय सरकार ने इसके लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. योजना के तहत 7 मार्च को महिलाओं के बैंक अकाउंट में राशि आंतरित की जाएगी.

योजना के तहत राज्य सरकार करीब सात हजार करोड़ रुपये महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेगी. बता दें कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किया था. जिसमें सरकार अंतिम सूची जारी कर चुकी है.

महतारी वंदन योजना के लिए हर जिले में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर आवेदन किया था. महिला बाल विकास विभाग से जारी आंकड़ाें के अनुसार 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया था. जिसके बाद अंतिम सूची में कुल 70 लाख 14 हजार 501 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया है. यानी अब ये महिलाएं महतारी वंदन योजना की राशि पाने के लिए पात्र हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button