LSG vs DC IPL 2024: दिल्ली और लखनऊ के बीच कांटे का मुकाबला, जानिए कौन मार सकता है बाजी ?

LSG vs DC IPL 2024: आईपीएल का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला तीसरे पायदान में मौजूद लखनऊ और 10वें पायदान वाली दिल्ली के बीच खेला जाएगा. दिल्ली अपने 5 में से 4 मुकाबले हार कर आ रही है. वहीं लखनऊ की टीम ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी कि वह इस मैच में वापसी कर जीत के ट्रैक में आ सके. वहीं लखनऊ भी अपने होम ग्राउंड में दिल्ली को पटखनी देने की कोशिश करेगी.
बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की जितनी बल्लेबाजी मजबूत है उतनी ही गेंदबाजी में भी धार है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में पंत को छोड़कर अब तक किसी का बल्ला नहीं बोला है और गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकमयाब रहे हैं. दिल्ली की वापसी के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. अगर आज का मुकाबला भी दिल्ली गवां देता है तो टॉप-4 में पहुंचने की राहें काफी कठिन हो जाएगी.

पिच रिपोर्ट
इस मैदान में टॉस काफी अहम माना जाता है. अब इस सीजन लखनऊ ने दो मुकाबले खेले हैं. दोनों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. यहां पहली पारी में पिच ठीक खेलती है. उसके बाद धीरे-धीरे स्लो होती जाती है, जिससे दूसरी इनिंग में बैटिंग करना कफी मुश्किल हो जाता है.
हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ जाइंट्स के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. लखनऊ का पलड़ा भारी है. तीनों मैच में लखनऊ ने दिल्ली को पटखनी दी है. ऐसे में लखनऊ की निगाहें चौथा मैच हारने पर रहेगी.
दोनों टीमों के संभावित-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, जे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार.