LSG vs DC IPL 2024: फ्रेसर मैकगर्क का बोला बल्ला, लखनऊ के घर में घुसकर दिल्ली ने 6 विकेट से दी पटखनी
LSG vs DC IPL 2024: आईपीएल का 26वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को दिल्ली ने 6 विकेट से मात दे दी है. मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे दिल्ली ने आसानी से चेज कर लिया. इस जीत में फ्रेसर मैकगर्क ने 55 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों की दमदार पारी खेली.

बता दें कि टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन लखनऊ की शुरुआत काफी धीमी रही. केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली. आयुष बडोनी ने लखनऊ की वापसी करवाते हुए 55 रनों की शानदारी पारी खेली. जिसके बदौलत लखनऊ ने दिल्ली के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने शानदार शुरुआत की. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत दिलाते हुए 32 रन बनाए. वहीं इसके बाद अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेल रहे फ्रेसर मैकगर्क ने (55 रन) और ऋषभ पंत ने 41 रन की पारी खेली. जिसके दम पर दिल्ली ने 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
लखनऊ के बल्लेबाज हुए फेल
लखनऊ के बल्लेबाज इस मुकाबले में पूरी तरह फेल रहे हैं. लखनऊ का मीडिल आर्डर का कोई भी बल्लेबाज 10 रन के आकड़े को भी नहीं छू सके. केएल राहुल ने 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. वहीं आयुष बडोनी ने 35 गेंदों में 157 की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं अंत में अरशद खान ने 20 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.