NationalPolitics

Loksabha Election 2024 : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 43 नामों का किया ऐलान

दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें चार राज्यों के 43 प्रत्याशियों के नाम हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में इन नामों पर मुहर लगा दी. वहीं नामों की घोषणा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है.

इस सूची में 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार हैं. सूची में असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान के लिए नामों की घोषणा की है. इनमें कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं.

इनमें कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं नकुलनाथ को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है. राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट से राहुल कासवा को मौका दिया गया है. साथ ही वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button