NationalPolitics

‘मोदी के हाथ से गई सत्ता’ ! लोकसभा चुनाव 2024 हार जाएगी BJP ? 1 नहीं, 2 नहीं कई राज्यों में भाजपा को हो रहा भारी सीटों का नुकसान

Lok Sabha Elections 2024: चंद दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान किया जाना है. सभी पार्टियों ने दिल्ली की कुर्सी हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा दिल्ली की कुर्सी बचाने की जुगत में लगी हुई है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले लोकपोल के सर्वे ने मोदी-शाह और भाजपा के तमाम नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है. सर्वे के मुताबिक, कई राज्यों में भाजपा को भारी सीटों का नुकसान हो रहा है. वहीं इंडिया गठबंधन को तगड़ा फायदा होता दिखाई दे रहा है.

बता दें कि, लोकपोल का चुनावी सर्वे काफी सटीक माना जाता है. लोकपोल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भी सर्वे किया था. जिसमें उसने कांग्रेस की सत्ता में वापसी होनी की जानकारी दी थी और ऐसा हुआ भी. अब लोकसभा चुनाव को लेकर लोकपोल का ताजा सर्वे सामने आया है. सर्वे के अनुसार, बंगाल, राजस्थान और महाराष्ट्र में एनडीए गंठबंधन को झटका लगने जा रहा है.

लोकपोल के जारी सर्वे में बताया गया कि बंगाल में बीजेपी को केवल 11 से 13 सीटें ही मिलते दिखाई दे रही है. वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को भी 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे के अनुसार, 2019 लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी सीटें जीतने वाली भाजपा को इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में 6 से 8 सीटों का घाटा होता दिखाई दे रहा है. यानी 6 से 8 सीटे इंडिया गठबंधन के खाते में जाती दिखाई दे रही है. वहीं एनडीए को 17 से 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

वहीं लोकपोल के सर्वे से महाराष्ट्र में भी भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. पिछली बार भाजपा ने उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन कर 42 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 की पिक्चर इसके उलट दिखाई दे रही है. यहां एनडीए को 21 से 26 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 23 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button