Lok Sabha Total Poll in CG : तीसरे चरण में हुए मतदान का आंकड़ा जारी, पिछली बार के मुकाबले बढ़ा वोट प्रतिशत

Lok Sabha Third Phase Voting. प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर पिछले बार की तुलना में अच्छी वोटिंग हुई है. तीसरे चरण के चुनाव में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान हुआ. सभी सीटों पर कुल 71.98 प्रतिशत वोटिंग हुई. जो कि 2019 के मुकाबले 1.11 प्रतिशत ज्यादा है. तब यहां 70.87 फीसदी वोट पड़े थे.

कहां कितना मतदान-
सरगुजा लोकसभा- 79.89 फीसदी
रायगढ़ लोकसभा- 78.85 प्रतिशत
कोरबा लोकसभा- 75.63 प्रतिशत
दुर्ग लोकसभा- 73.68 प्रतिशत
रायपुर लोकसभा- 66.82 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा लोकसभा- 67.56 प्रतिशत
बिलासपुर लोकसभा में 64.77 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ का मतदान प्रतिशत बढ़ा
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेवन क्षीरसागर ने कहा कि माओवाद क्षेत्रों में दो चरणों में मतदान हुआ. यहां मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. तीसरे चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है.
4 जून को नतीजे
बता दें कि पूरे देश में सात चरणों में होने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. यहां तीन चरण में वोटिंग होनी थी. जिसमें पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई. 26 अप्रैल को दूसरे चरण के वोट डाले गए. वहीं 7 मई को तीसरे चरण का मतदान पूरा हुआ. अब 4 जून को इसके नतीजे आएंगे.