NationalPolitics

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच आपस में भिड़े BJP- BJD कार्यकर्ता, धारदार हथियार से किया हमला, 1 की मौत और 7 हुए घायल

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में भाजपा और बीजू जनता दल (BJP- BJD) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. गठबंधन टूटने के बाद दोनों पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं. अब जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है. इस घटना में 1 बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, देर रात खल्लीकोट थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा सरनापुर गांव में पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद मामला गर्मा गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने लड़ाई में धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया है. इस पूरी घटना में भाजपा कार्यकर्ता दिलीप कुमार पाहाना की मौत हो गई है.

वहीं घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा. जिसके बाद खल्लीकोट विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सूर्यमणि बैद्य के घर के पास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी की. इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर विधायक की गिरफ्तारी की भी मांग की.

Show More

Related Articles

Back to top button