Lok Sabha 1st Phase Election : देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर हो रहा मतदान, बंगाल में पत्थरबाजी, इधर एक CRPF जवान की मौत, CG के बीजापुर में ब्लास्ट

Lok Sabha 1st Phase Election : 18वीं लोकसभा के लिए आज से देश में पहले चरण के चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. लोकतंत्र के इस पर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. देशभर के 21 राज्यों की 102 सीटों पर आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इस बीच देश के दिग्गज नेताओं से लेकर अभिनेता और आम जन भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

सुबह से अब तक कई दिग्गज अपना वोट डाल चुके हैं. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, तमिलनाडू के सीएम एमके स्टॉलिन, पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम, भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मणिपुर सीएम बीरेन सिंह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं. इसके अलावा इशा फाउंडेशन के सद्गुरु, बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत समेत भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
बंगाल में पत्थरबाजी
चुनाव के बीच कई जगहों से झड़प, मारपीट और विवाद की जानकारी भी सामने आ रही है. बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी की खबर सामने आई है. वहीं दूसरे विवाद में एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा टीएमसी कार्यकर्ता पर हमले की बात भी सामने आई है.
सीआरपीएफ जवान की मौत
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पोलिंग ड्यूटी में लगे CAPF जवान की मौत की खबर सामने आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान का नाम नीलेश कुमार है. वो बिहार से चुनाव ड्यूटी पर था. साथियों को वो बीमार हालत में मिला. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बीजापुर में ब्लास्ट
इधर छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा में हो रहे मतदान के बीच ब्लास्ट की खबर सामने आई है. जहां बीजापुर में पोलिंग बूथ से करीब 500 मीटर की दूरी पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक जवान घायल हो गया है.