Chhattisgarh

Lok Sabha 1st Phase Election : बस्तर लोकसभा में मतदान जारी, 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत वोटिंग, इस विधानसभा का परसेंटेज सबसे कम

बस्तर. लोकसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान जारी है. बस्तर लोकसभा की 8 विधानसभा क्षेत्रों से 3 बजे तक हुए मतदान के आंकड़े सामने आ गए हैं. बस्तर लोकसभा में अब तक कुल 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा कोंडागांव में वोट डाले गए हैं.

  • कोंडागांव – 70.93 प्रतिशत
  • बस्तर – 70.56 प्रतिशत
  • चित्रकोट – 62.08 प्रतिशत
  • जगदलपुर – 61.56 प्रतिशत
  • नारायणपुर – 59. 80 प्रतिशत
  • दंतेवाडा – 56.34 प्रतिशत
  • कोंटा – 46.70 प्रतिशत
  • बीजापुर – 35.06 प्रतिशत

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट में वोट डालने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग अपने-अपने आसपास के मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button